शिकायतकर्ता अपनी शिकायतवर अधीक्षक डाकघर, शिमलाको 28 सितंबर तक सूचित करे
शिमला : प्रवर अधीक्षक डाकघर, शिमला मण्डल द्वारा सूचित किया जाता है कि शिमला मण्डल कार्यालय में पेंशन अदालत दिनांक 30 सितंबर 2024 को आयोजिल होनी निश्चित हुई है। इस दिन अदालत डाक पैंशन भोगियों, फेमिली पैंशन भोगियों की पेंशन सम्बन्धी शिकायतें सुनेगी।यदि ऐसी कोई शिकायत हो तो उसे कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर, शिमला-मण्डल, शिमला-171004 को दिनांक 28 सितंबर 2024 तक अवश्य भेजें।