सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल को गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन की ओर आज यहां आपदा राहत कोष में 1.71 लाख रुपए का चैक भेंट किया गया। इस राशि में स्कूल के बच्चों ने भी अपना सहयोग दिया है।
डॉ. शांडिल ने गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का आपदा राहत कोष में योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों द्वारा सहयोग देने पर विशेष रूप से उनका भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा जताई कि स्कूल का यह प्रयास अन्य को भी इस दिशा में प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा व गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन की प्रधानाचार्य डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा, अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे।