कुल्लू :उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने जानकारी दी कि आज लारजी से बजार सड़क को बालीचौकी से आगे बंजार तक हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि एक पोकलेन एवं एक जेसीबी मशीन को जीभी की तरफ के लिए भेऊट मोड के लिए आज प्रातः रवाना किया गया है तथा सड़क को बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि सड़कों की बहाली के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की बिजली तथा पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए भी प्रशासन रात दिन प्रयास कर रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि आज बंजार बाजार में एयरटेल की कनेक्टिविटी बहाल कर दी गई है जिससे लोगों को अपनी समस्याओं के बारे में सूचना भेजने में मुश्किल न हों।