मण्डी: विद्युत मंडल मंडी के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में हुई भारी वर्षा और भूस्खलन से 9 मील (पंडोह) क्षेत्र के समीप 132 केवी डबल सर्किट (बिजनी-लारजी-कागू) एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज लाइन का टावर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। यह लाइन मंडी विद्युत मंडल की प्रमुख आपूर्ति स्रोत थी, जिसके क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में व्यापक स्तर पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की तकनीकी टीमों ने युद्धस्तर पर कार्य करते हुए इस लाइन की मरम्मत को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और आज इसे पुनः चालू कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त शानन-बिजनी 66 केवी लाइन तथा 33 केवी रत्ती-मेडिकल कॉलेज-बड़सू-बिजनी लाइन के माध्यम से भी मंडी मंडल को वैकल्पिक स्रोतों से बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। इन प्रयासों से मंडी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति अब सामान्य हो गई है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने विद्युत मंडल मंडी के सभी उपभोक्ताओं का इस कठिन समय में सहयोग और धैर्य बनाए रखने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया है।