पधर: उपमंडल पधर के अंतर्गत घटासनी–बरोट मार्ग गुराहाला के पास भारी भूस्खलन होने से सड़क पूरी तरह बंद हो गई है। सड़क बंद होने से क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सूचना मिलते ही प्रशासन और विभागीय टीमें युद्धस्तर पर सड़क को बहाल करने के प्रयास में जुट गई हैं। लेकिन बार-बार हो रहे भूस्खलन से सड़क बहाल करने में दिक्कत आ रही है
इस मौके पर एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग खोलने के निर्देश दिए।