कुल्लू: भुंतर से जयपुर हवाई सेवा जल्द होगी शुरू

शिमला: जयपुर पहली बार कुल्लू से हवाई सेवा से जुड़ने जा रहा है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 14 अक्तूबर सुबह एलायंस एयर का एटीआर-72 जयपुर से कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डा के लिए उड़ान भरेगा। इसका किराया मात्र 2500 रुपये रखा गया है। एक घंटे 55 मिनट की इस फ्लाइट में एलायंस एयर का 71 सीटर जहाज जयपुर हवाई अड्डे से सुबह 8:20 बजे उड़ान भरेगा और सुबह 10:15 बजे लैंड करेगा। 20 मिनट रुकने के बाद जहाज 10:35 बजे सुबह वापस जयपुर को उड़ेगा और 12:40 बजे पहुंचेगा।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने फ्लाइट को कुल्लू-जयपुर के लिए हफ्ते में दो दिन सोमवार और बुधवार को चलाने का निर्णय लिया है। भुंतर से देश के दूसरे राज्यों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से कुल्लू-मनाली के साथ राजस्थान के जयपुर में भी पर्यटन कारोबार में वृद्धि होगी। एयरपोर्ट भुंतर के निदेशक सिद्धार्थ कदम ने बताया कि कुल्लू-जयपुर उड़ान से पर्यटन को गति मिलेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed