वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, 5 की मौत, 14 घायल, रोकी गई यात्रा
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, 5 की मौत, 14 घायल, रोकी गई यात्रा
जम्मू: जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश होने की वजह से मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में लैंड स्लाइड से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 5 लोगों मौत हो गई और 14 घायल हो गए। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यह जानकारी दी। वहीं, खराब मौसम के कारण कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से चलने वाली 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
श्राइन बोर्ड ने कहा कि अर्धकुवारी के पास यह भूस्खलन हुआ है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। दूसरी ओर जम्मू के सभी स्कूल बुधवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। श्राइन बोर्ड और सुरक्षा बलों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर माता वैष्णो देवी की यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। अर्धकुवारी से भवन तक का मार्ग बंद कर दिया गया है। निचले ट्रैक से भी श्रद्धालुओं की आवाजाही सीमित कर दी गई है। जम्मू प्रशासन ने खराब मौसम और क्षेत्र भर में अलग अलग स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल कल बंद रखने का निर्देश दिया है।
उधर, जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे ने मंगलवार को कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशन से आनेजाने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू क्षेत्र में सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश को दशकों में सबसे भारी बारिश बताया जा रहा है, जिससे पुल क्षतिग्रस्त हो गए, सड़क संपर्क मार्ग बाधित हो गया और बड़ा भूभाग जलमग्न हो गया। भारी बारिश के कारण हो रहे नुकसान के बीच लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात बंद कर दिया गया है, जबकि कई पहाड़ी सड़कें भूस्खलन या अचानक आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो जाने से अवरुद्ध हो गई हैं। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा भी स्थगित कर दी गई है।