मण्डी:उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां बताया कि पंडोह डैम में आज 26 अगस्त से शुरू होने वाले फ्लशिंग कार्य को एक दिन के लिए आगे कर दिया गया है। अब यह कार्य 27 अगस्त से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नदी के जल स्तर को नियंत्रित रखने के दृष्टिगत जिला प्रशासन की ओर से बांध प्रबंधन से इस बारे में आग्रह किया गया था।
उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान ब्यास नदी के किनारे जाने से बचें और पूरी तरह सतर्क रहें।