जोगिंदरनगर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जोगिंदरनगर में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश हेतु स्पॉट राउंड जारी है, जो 30 अगस्त 2025 तक चलेगा। संस्थान की प्रधानाचार्या ई. नवीन कुमारी ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी, जो किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे इस अवसर का लाभ उठाकर संस्थान में उपलब्ध रिक्त सीटों पर दाखिला प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानाचार्या ने अवगत करवाते हुए कहा कि निदेशालय तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, हिमाचल प्रदेश, सुंदरनगर के निर्देशानुसार संस्थान के सभी व्यवसायों में एक-एक सीट अनाथ उम्मीदवारों के लिए 30 अगस्त तक आरक्षित रखी गई है। कोई भी पात्र अनाथ अभ्यर्थी भी उक्त तिथि तक संस्थान आकर प्रवेश ले सकता है।
संस्थान में उपलब्ध रिक्त सीटों में कोपा में एक सीट अनाथ उम्मीदवारों के लिए और एक सीट सभी उम्मीदवारों के लिए, इसी तरह कोसमेटोलॉजी में एक सीट अनाथ और नौ सीट सभी उम्मीदवारों कर लिए,ड्रेस मेकिंग में एक सीट अनाथ उम्मीदवारों के लिए और बीस सभी उम्मीदवारों के लिए, इलेक्ट्रिशियन, फिटर और प्लम्बर में एक-एक सीट अनाथ उम्मीदवारों के लिए तथा सिलाई टेक्नोलॉजी में एक सीट अनाथ उम्मीदवारों के लिए और तीन सीट अन्य, तथा एसओटी में एक सीट अनाथ उम्मीदवार तथा 39 सीट अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 30 अगस्त तक संस्थान में स्वयं उपस्थित होकर दाखिला ले सकते हैं। प्रवेश के समय अभ्यर्थी को 10वीं का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, हिमाचली प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, चरित्र प्रमाण पत्र तथा चिकित्सकीय प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।