ऑनलाइन

विशेष शिक्षा में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

12 जुलाई 2025 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

सुंदरनगर: भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त दीर्घ अवधि विशेष शिक्षा के दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये पाठ्यक्रम दृष्टिबाधितार्थ, श्रवणबाधितार्थ, बहुविकलांगता तथा बौ‌द्धिक एवं विकासात्मक दिव्यांगता से संबंधित हैं।

सी.आर.सी. के प्रभारी अधिकारी डॉ राकेश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी पाठ्यक्रम सी.आर.सी सुंदरनगर में संचालित किए जा रहे हैं, जो कि राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एन.आई.ई.पी.वी.डी), देहरादून के अधीन कार्यरत है तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में हिमाचल प्रदेश का एकमात्र सरकारी संस्थान है जहाँ ऐसे पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

प्रवेश प्रक्रिया एवं पात्रता

डॉ राकेश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया मेरिट आधारित है, जिसे भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली‌ द्वारा संचालित किया जा रहा है। आवेदन करते समय अभ्यार्थी को अपनी रुचि अनुसार पाठ्यक्रम का चयन करना होगा तथा केंद्र कोड HP01 का चयन करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जुलाई, 2025 है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50% अंक के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को 5% अंकों की छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी एवं आवेदन के लिए इच्छुक विद्यार्थी सी.आर.सी. सुंदरनगर की अधिकारिक वेबसाइट https://crcsundernagar.nic.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed