सुंदरनगर : कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुन्दरनगर में कृषि विभाग के तत्वावधान में बासमती धान की गुणवत्ता उत्पादन व उसके निर्यात पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बासमती धान के अन्तर्गत क्षेत्रफल बढ़ाने, गुणवत्ता वाला उत्पादन करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त कृषि निदेशक धर्मशाला डॉ. राहुल कटोच ने की गई। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक बासमती धान की खेती क्लस्टर के रूप में तैयार करने तथा मण्डी व कागंड़ा जिले को हब बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक बासमती एक्पोर्ट डेवलपमेन्ट फाउण्डेशन डॉ० रितेश ने बताया कि हिमाचल प्रदेश बासमती उगाने के लिए जी.आई. टैग है। उन्होंने उपस्थित किसानों को गुणवता वाली बासमती धान उगाने की तकनीकों की जानकारी दी।
कृषि विज्ञान केन्द्र मण्डी के प्रभारी डॉ. पकंज सूद ने फसल चक्र, ट्रैप्स, जैविक खेती आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कृषि उपनिदेशक मण्डी डॉ. रामचन्द्र चौधरी, कृषि विज्ञान केंद्र की डॉ. नेहा, प्रधानाचार्य कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर डॉ. प्राची ने भी किसानों को कृषि संबंधित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी सहित कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।