डाक विभाग ने शुरू किए ‘स्पीड, सेफ्टी और स्माइल’ के लिए कई तकनीकी नवाचार 

 हिमाचल में घर-द्वार तक पहुंच रही डाक विभाग की सेवाएं 

माइक्रो एटीएम से बिना बैंक जाए घर बैठे निकाल सकते हैं पैसे 

वृद्धों को घर बैठे मिलेगी जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा 

शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब लोगों को डाक विभाग की सेवाओं के लिए दूर दराज तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि अब उन्हें अपने घर के दरवाजे पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। इनमें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के भुगतान से लेकर पेंशनधारकों का जीवन प्रमाण पत्र भी शामिल है। यह जानकारी आज हिमाचल प्रदेश परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह ने दी। विभाग द्वारा आयोजित डाक सप्ताह के समापन अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में करीब 2800 पोस्ट ऑफिस हैं जो 2 लाख से अधिक लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। राज्य में करीब 2500 लोगों पर या 20 किमी के दायरे में एक पोस्ट ऑफिस मौजूद है।

गौरतलब है कि भारतीय डाक विभाग (India Post) द्वारा 6 से 10 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया गया। इस दौरान प्रौद्योगिकी दिवस, वित्तीय समावेशन दिवस, डाक टिकटों पर चर्चा, ग्राहक केंद्रित सेवा दिवस, विश्व डाक दिवस और ग्राहक दिवस जैसे विभिन्न आयोजन हुए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आम लोगों को डाक विभाग की कार्यप्रणाली की जानकारी देना और डाक विभाग की सेवाओं को लोगों तक पहुंचाना था।

संजय सिंह ने बताया कि डाक विभाग अब सिर्फ पारंपरिक पत्रवाहक नहीं रहा, बल्कि बैंकिंग, बीमा, और सरकारी सेवाओं के एक भरोसेमंद और सुलभ केंद्र के रूप में विकसित हुआ है, जो हिमाचल प्रदेश के दूरस्थ और सुदूर कोनों तक पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल की चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए, परिमंडल ने अपनी सेवाओं को ग्राहक-केंद्रित और प्रभावी बनाने के लिए कई निर्णायक कदम उठाए हैं। हिमाचल परिमंडल अपने डाकघरों को पूरी तरह से डिजिटल बनाने की प्रक्रिया में तेजी ला रहा है। एडवांस पोस्टल टेक्नॉलॉजी को लागू करने से डाक का वितरण और ट्रैकिंग अधिक पारदर्शी और तेज़ हो गई है। ग्राहक अब अपने पार्सल और स्पीड पोस्ट को वास्तविक समय (Real-Time) में ट्रैक कर सकते हैं, जिससे सेवाओं पर उनका विश्वास और मजबूत हुआ है।

सिंह ने बताया कि सरकारी सेवाओं को एक ही छत के नीचे लाया गया है और डाकघरों को सिंगल विंडो सिस्टम या एकल खिड़की प्रणाली के रूप में विकसित किया गया है। नागरिक अब डाकघर में ही आधार कार्ड अपडेट, पासपोर्ट आवेदन, और जीवन प्रमाण पत्र जमा करने जैसी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से उन दूरदराज के क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई है, जहाँ सरकारी कार्यालय दूर स्थित हैं।

डाक विभाग की बीमा और बचत योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि इन सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और डाक जीवन बीमा (PLI) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) योजनाओं के तहत लाखों नए ग्राहकों को जोड़ा गया है. जो राज्य के कर्मचारियों और ग्रामीण जनता को कम प्रीमियम पर उच्च सुरक्षा प्रदान करते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य बचत योजनाओं को घर-घर पहुंचाकर महिला सशक्तिकरण और परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि “हमारे लिए ग्राहक ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ‘स्पीड, सेफ्टी और स्माइल’ हमारे ग्राहक सेवा का मूल मंत्र है। हमारा निरंतर प्रयास है कि हम आधुनिक तकनीक का उपयोग करके हिमाचल के हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय सेवा पहुंचा सके, चाहे वह दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर हिक्किम हो या राज्य का कोई भी दूरस्थ गांव।”

सम्बंधित समाचार

Comments are closed