14 से 18 अक्टूबर तक विशेष जागरूकता अभियान 

शिमला जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कलाकार गीत – संगीत के माध्यम से लोगों को करेंगे जागरूक

शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के संदर्भ में समर्थ 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रदेश में लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
समर्थ-2025 के तहत सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। जागरूकता अभियान के तहत हिम आधार कला मंच नालदेहरा के कलाकार 14 अक्टूबर को गेयटी थिएटर व संजौली तथा 15 अक्टूबर को समरहिल तथा कुसुम्पटी, पूजा कला मंच शगीन के कलाकार 14 अक्टूबर को शिमला ग्रामीण के शोघी बाज़ार व टूटू बाज़ार तथा 15 अक्टूबर को मशोबरा बाज़ार व घणाहट्टी बाज़ार, शिव कल्चरल ट्रूप हलोग धामी के कलाकार 14 अक्तूबर को धामी बाजार व राजकीव डिग्री काॅलेज धामी तथा 15 अक्तूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धामी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी, सुरधानी कला केन्द्र टूटू के कलाकार 14 अक्तूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुबलू व कोटी बसस्टैंड तथा 15 अक्तूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन, जय देव कुर्गण कला मंच मढोड घाट के कलाकार 14 अक्तूबर को सुन्नी बाजार व जलोग पंचायत तथा 15 अक्तूबर को खटनोल व बसन्तपुर, त्रिमूर्ति रंग मंच तारा देवी के कलाकार 14 अक्तूबर को ठियोग बसस्टैंड व मतियाना तथा 15 अक्तूबर को चियोग व ठियोग काॅलेज, दि बिगर्नस, नव बहार शिमला के कलाकार 14 अक्तूबर को कुमासैन बाजार व नारकंडा बाजार तथा 15 अक्तूबर को कोटगढ़ व किंगल बाजार, वंदना कला रंग मंच शगीन के कलाकार 14 अक्तूबर को रामपुर बसस्टैंड व ननखड़ी तथा 15 अक्तूबर को ज्यूरी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर, भगवती सांस्कृतिक मण्डल चौपाल के कलाकार 14 अक्तूबर को मुख्य चौपाल व नेरवा बाजार तथा 15 अक्तूबर को राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैपाल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मडावग और 16 अक्तूबर को राजकीय स्कूल कुपवी व राजकीय माध्यमिक स्कूल कुपवी, स्वर साधना कला संस्था पधोग शिमला के कलाकार 14 अक्तूबर को खड़ा पत्थर व जुब्बल बाजार/बसस्टैंड तथा 15 अक्तूबर को सरस्वती नगर व आईटीआई जुब्बल, शिव रंजनी सांस्कृतिक दल बलग के कलाकार 14 अक्तूबर को पुराना बसस्टैंड रोहडू व नया बसस्टैंड राहडू तथा 15 अक्तूबर को सीमा काॅलेज रोहडू व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहडू और 16 अक्तूबर को चिढ़गांव बाजार व सरस्वती विद्या मंदिर उच्च पाठशाला, हिमाचल कला मंच सरोग के कलाकार 17 अक्तूबर को नावर बाजार व टिक्कर बाजार तथा 18 अक्तूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर व पुजारली नम्बर 4 तथा जयश्वरी लोक नृत्य कला मंच ठियोग के कलाकार 14 अक्तूबर को काॅम्लैक्स स्टेडियम कोटखाई व प्रगति नगर तथा 15 अक्तूबर को कलबोग व बदशाल में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, आगजनी जैसे विषयों पर जागरूक करेंगे।

Regards

सम्बंधित समाचार

Comments are closed