अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा – सांसद सुरेश कश्यप
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा – सांसद सुरेश कश्यप
शिमला: संसद के सत्र के पहले ही दिन शिमला लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद सुरेश कश्यप द्वारा पूछे गए अतारांकित प्रश्न संख्या 139 के लिखित उत्तर में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विकसित संशोधित “अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म ” देश के पर्यटन को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पर्यटन मंत्री ने अपने लिखित उत्तर में स्पष्ट किया कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य, साहसिक पर्यटन, पाक-कला, कला एवं शिल्प, वेलनेस और ग्रामीण पर्यटन जैसे विविध आयामों को एक ही डिजिटल मंच पर प्रस्तुत करता है। यह प्लेटफॉर्म अत्याधुनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित तकनीक से लैस है, जिससे पर्यटकों को मौसम की जानकारी, शहर-विशेष विवरण, मार्गदर्शन तथा आवश्यक यात्रा सेवाएँ रीयल टाइम में उपलब्ध होंगी।
पर्यटन मंत्रालय ने जानकारी दी कि यह प्लेटफॉर्म देश की कई प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों से भी एकीकृत है। इसके माध्यम से यात्री एक ही डिजिटल मंच से उड़ान टिकट, होटल बुकिंग, टैक्सी, बस सेवा तथा एएसआई के स्मारकों के टिकट आसानी से बुक कर सकेंगे। इससे यात्रियों को सुविधा, पारदर्शिता और समय की बचत सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह डिजिटल पहल हिमाचल प्रदेश के पर्यटन के लिए एक वरदान साबित होगी। हिमाचल जैसे पर्यटन-प्रधान राज्य को इससे राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी और पर्यटकों का आवागमन तेजी से बढ़ेगा।
हिमाचल प्रदेश को होने वाले प्रमुख लाभ : हिमाचल के प्रमुख व उभरते पर्यटन स्थलों का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल प्रमोशन होगा। पर्यटकों की संख्या में वृद्धि से स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। होटल, टैक्सी, होम-स्टे, ट्रैवल एजेंसियाँ और स्थानीय उद्यमियों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा। यात्रा व्यवस्था अधिक सुरक्षित, सुगम और पारदर्शी होने से पर्यटकों का अनुभव और बेहतर होगा। ग्रामीण पर्यटन व दूरस्थ क्षेत्रों को भी मुख्यधारा से जोड़ने में यह मंच प्रभावी भूमिका निभाएगा।
सांसद सुरेश कश्यप ने केंद्र सरकार और पर्यटन मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म हिमाचल प्रदेश के पर्यटन विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में निर्णायक सिद्ध होगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।”