शिमला: रांझणा में मकान पर गिरा मलबा, युवती की मौत, एक घायल बुजुर्ग महिला की तलाश जारी

शिमला:  राजधानी शिमला में लगातार बारिश से शहर में जगह-जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं न्यू शिमला के समीप रांझणा गांव में पहाड़ी से एक भवन पर भारी-भरकम मलबा और पेड़ गिर गया। जिसकी वजह से मलबे में दबकर घर जमींदोज हो गया। वहीं, घर में तीन लोग दब गए। 22 वर्षीय युवती को तुरंत IGMC ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । युवती की मां की हालत गंभीर बताई जाती है। जबकि एक बुजुर्ग महिला अभी भी मलबे में फंसी हुई हैं। जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

जानकारी अनुसार रविवार दोपहर बाद न्यू शिमला के रझाणा में सांवी गांव में भूस्खलन के कारण घर पर मलबा और पेड़ गिर गया। पूरा घर मलबे की चपेट में आ गया। मलबे के नीचे आने से पारूल (22) पुत्री बलदेव शर्मा की मौत हो गई है। वही, पारुल की मां घायल हो गई है। उनका आइजीएमसी शिमला में ईलाज चल रहा है। जबकि नानकी देवी (70) अभी भी मलबे के नीचे दबी हुई हैं। पहाड़ी से आया मलबा इतना ज्यादा था कि घर के अंदर पूरा मलबा भर गया है। पहाड़ी से गिरे पेड़ भी घर के अंदर चला गया। इसके अलावा गाड़ियां भी मलबे में पूरी तरह से दब गई हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन में शुरू किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed