हिमाचल: प्रदेश में 25 अगस्त तक बारिश का अलर्ट

हिमाचल: प्रदेश में मौसम विभाग ने 25 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 19 और 25 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

शिमला शहर के बैनमोर वार्ड के राजभवन क्षेत्र में देर रात भारी भूस्खलन के चलते सड़क ठप हो गई। यहां कई घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। इन घरों को अब खाली करवाया जा रहा है। मंगलवार सुबह महापौर सुरेंद्र चौहान समेत नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य का जायजा लिया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी सुबह मौके पर नुकसान का जायजा लिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed