ताज़ा समाचार

राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव-2025 के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

रिकांग पिओ : उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक ने आज राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव-2025 के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में विभिन्न राज्य से आ रहे सांस्कृतिक दलों, किन्नौर जिला के लोक नृत्य दलों, प्लॉट आबंटन एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को स्टॉल आबंटन करने पर विस्तृत चर्चा की गई।

अमित कल्थाईक ने बताया कि 25 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 10:30 बजे प्लॉट आबंटन के लिए व्यापारी एवं कारोबारी उपायुक्त कार्यालय रिकांग पिओ में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा इसी तिथि को झूला आबंटन व तंबोला के प्लॉट की भी नीलामी की जाएगी। इसके अतिरिक्त बताया गया कि जिला प्रशासन राष्ट्र स्तरीय जनजातीय उत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है तथा सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन प्रयत्नशील है।

बैठक में परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी घनश्याम दास शर्मा, जिला इंटक अध्यक्ष मान चंद नेगी, तहसीलदार कल्पा अभिषेक बरवाल, नायब तहसीलदार कल्पा रविन्द्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed