मण्डी: जिला मंडी के सभी वाहन स्वामियों, संबंधित व्यक्तियों और आवेदकों को सूचित किया जाता है कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मंडी की बैठक 28 अक्तूबर 2025 को दोपहर 12.30 बजे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी के कार्यालय में आयोजित की जाएगी।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन आवेदकों के आवेदन पर प्राधिकरण द्वारा विचार या निर्णय लिया जाना है, वे अपने आवेदन पत्र आवश्यक एवं अपेक्षित दस्तावेजों सहित 23 अक्तूबर सायं 5 बजे तक इस कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि 23 अक्तूबर के बाद प्राप्त या अपूर्ण आवेदन एवं दस्तावेज इस बैठक में विचारार्थ स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिन वाहन मालिकों ने पूर्व में लंबित मामलों से संबंधित आवेदन पहले ही कार्यालय में जमा करवा दिए हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि बस परमिट एवं अन्य परमिटों के ट्रांसफर से संबंधित मामलों में विक्रेता और क्रेता दोनों पक्षों का क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य है। अनुपस्थिति की स्थिति में ऐसे मामलों पर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा।