मण्डी: मंडी जिला में पंडोह कैंची मोड़ से माता बगलामुखी मंदिर के लिए स्थापित रोपवे का संचालन तीन दिनों के लिए स्थगित किया जा रहा है। रोपवे एंड रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम ड्वल्पमेंट कॉर्पोरेशन के उप महाप्रबंधक मुनीष साहनी ने आज यहां बताया कि तिमाही मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के चलते इस रोपवे का संचालन 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर, 2025 तक बंद रहेगा। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।