हिमाचल प्रदेश विस मानसून सत्र: हिमकेयर योजना के माध्यम से मिलने वाले इलाज से कोई नहीं रहेगा वंचित – CM

 हिमाचल:  प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने सदन में  कहा कि  मुझे मालूम था कि जैसे ही मैं हिमकेयर योजना में पिछली भाजपा सरकार के भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार पर बात करूँगा, विपक्ष के लोग सदन से वॉकआउट कर जाएंगे।

हिमकेयर योजना प्रदेश के गरीब और आम आदमी की ‘केयर’ के लिए बनी थी, लेकिन भाजपा ने इसे अपने करीबियों को लाभ पहुँचाने की ‘योजना’ बना दिया।

हमारी सरकार इस योजना के तहत अब तक 550 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी ग़रीब और ज़रूरतमंद का हिमकेयर कार्ड नहीं बना है, तो कार्ड बनाने का अधिकार मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल और सुपरिंटेंडेंट को भी दिया गया है।

भाजपा अगर प्रदेश के स्वास्थ्य संसाधनों में पैसा खर्च करती, तो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होती। हम स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 3 हज़ार करोड़ रुपये खर्च करेंगे और AIIMS दिल्ली जैसी सुविधाएँ हिमाचल के अस्पतालों में उपलब्ध करवाएंगे। रोबोटिक सर्जरी स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार का उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के माध्यम से मिलने वाले इलाज से कोई वंचित नहीं रहेगा। हमने टांडा, IGMC और चमियाणा में दिल्ली AIIMS जैसी ऑटोमैटिक लैब्स तकनीक के लिए 75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

हम प्रदेश के लोगों की सेवा के लिए आए हैं, भाजपा की तरह लोगों को धोखे में रखने के लिए नहीं। आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में भी नवीनतम तकनीक के प्रयोग को कहा गया है, ताकि लोगों को नज़दीक ही अच्छा इलाज मिल सके।

भाजपा के लोग इसलिए वॉकआउट करके चले गए हैं, ताकि कहीं हिमकेयर के घोटाले उजागर न हो जाएं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed