शिमला ग्रीष्मोत्सव: ठियोग प्रोजेक्ट की 100 महिलाओं ने डाली महानाटी
शिमला ग्रीष्मोत्सव: ठियोग प्रोजेक्ट की 100 महिलाओं ने डाली महानाटी
शिमला: शिमला ग्रीष्मोत्सव के चौथे दिन भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की थीम पर महानाटी का आयोजन किया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत ठियोग प्रोजेक्ट की 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने भी महानाटी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया