सोलन: राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले अधिराज बाली का भाजपा युवा मोर्चा ने किया सम्मान

सोलन: भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रोहित भारद्वाज की अध्यक्षता में आज सोलन विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 निवासी अधिराज बाली, सपुत्रवीरेंद्र बाली को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। अधिराज ने हाल ही में केरल के त्रिशूर शहर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में तीसरा गोल्ड मेडल जीतकर न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

प्रतियोगिता का आयोजन दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत किया गया था, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। अधिराज की इस सफलता पर भाजपा युवा मोर्चा ने उन्हें उनके निवास पर जाकर शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद  सुरेश कश्यप ने भी फोन पर अधिराज को बधाई दी और भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रोत्साहित किया।

 रोहित भारद्वाज ने कहा, “अधिराज जैसे युवा खिलाड़ी प्रदेश का गौरव हैं। हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र से ऐसी प्रतिभाएं उभर रही हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं।”

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अब युवा मोर्चा से दिनकर कुमार,पार्षद स्वाति भाजपा नेता सुरेश शर्मा,युवा नेता चंद्रकांत शर्मा,अमन राजपू, सुमित ठाकुर,सनी कुमार,मनीष कुमार, विनीत, मोहनलाल,वीरेंद्र बाली राजेश शर्मा और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे और सभी ने अधिराज के जज़्बे और मेहनत की सराहना की।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed