रिकांग पिओ : उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज कल्पा उपमंडल के तहत पोवारी स्लाइडिंग प्वाइंट व कचरा संयंत्र केंद्र पोवारी का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पूह उपमंडल के रिस्पा नाले में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का भी दौरा किया और सम्बन्धित विभागों को बहाली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल शक्ति विभाग को क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल व्यवस्था सुचारू ढंग से बनाए रखने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क का जो हिस्सा धंस रहा है उसकी स्थाई मरम्मत शीघ्र पूरी करें और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखें। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधोसंरचना के नुकसान का आकलन किया और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कूड़ा संयंत्र केंद्र पोवारी का औचक निरीक्षण करते हुए स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सूखे व गीले कचरे का अलग-अलग निपटान करें ताकि जिला किन्नौर को स्वच्छ व सुंदर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करें और लोगों को कचरा प्रबन्धन के बारे जागरूक किया जाए।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, जल शक़ित व पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज यहां पूह उपमंडल के होजो नाला आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधोसंरचना के नुकसान का आकलन किया और हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इसके अतिरिक्त जिलाधीश ने सीमावर्ती कुन्नू चारंग का दौरा किया और आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की तथा सकीबा में राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हुई सड़क के निर्माण कार्य का जायजा लिया।










