मण्डी: पीएम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह जिला मंडी में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। इससे पहले अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 निर्धारित थी, जिसे अब प्रशासनिक कारणों से संशोधित कर 27 अगस्त 2025 कर दिया गया है।
प्रधानाचार्य एस.डी. शर्मा ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा (जेएनवीएसटी-2026) के लिए वही विद्यार्थी पात्र होंगे जो सत्र 2025-26 में किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या गैर-सरकारी विद्यालय में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं। विद्यार्थी का निवास मंडी जिला होना चाहिए और वह मंडी जिले के विद्यालय में ही कक्षा पांचवी की पढ़ाई कर रहा हो। इसके अतिरिक्त विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। पंजीकरण नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर किया जा सकता है। परीक्षा एवं पंजीकरण संबंधी जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 7500741897, 9805319303, 9816999573 तथा 01905-282046 पर किसी भी कार्य दिवस को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।