शिमला के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के तीनों लापता छात्र मिले…
शिमला के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल के तीनों लापता छात्र मिले…
शिमला: बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस) शिमला के तीन छात्र शनिवार को लापता हुए थे जो अब मिल गए हैं। लापता तीनों बच्चों को पुलिस ने ढूंढ लिया है। तीनों कोटखाई के चैथला में मिले। पुलिस ने यहां से एक आरोपी को भी पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है। शिमला के एसपी और एएसपी ने बच्चों से बात की और उनकी सुरक्षा की पुष्टि की है।
बता दें तीनों छात्र आउटिंग डे पर खरीदारी करने मालरोड गए थे। उनके साथ गए अन्य छात्र लौट आए, लेकिन ये तीन बच्चे वापस नहीं लौटे। छठी कक्षा में पढ़ने वाले ये बच्चे करनाल, मोहाली और कुल्लू के रहने वाले हैं। लापता तीनों छात्र 11 साल के हैं और छठी कक्षा में पढ़ते हैं।बच्चों के नाम अंगद, हितेंद्र और विदांश हैं। दोपहर करीब 12 बजकर 9 मिनट पर ये तीनों छात्र स्कूल से आउट-पास लेकर निकले थे, लेकिन शाम 5 बजे तक लौटने की समय सीमा के बावजूद हॉस्टल वापस नहीं लौटे। स्कूल प्रशासन को जब उनकी गैरमौजूदगी का पता चला, तो तुरंत न्यू शिमला पुलिस को सूचना दी गई।