किन्नौर में दो गुटों में मारपीट, शिक्षक की मौत; क्रॉस एफआईआर दर्ज
किन्नौर में दो गुटों में मारपीट, शिक्षक की मौत; क्रॉस एफआईआर दर्ज
रिकांगपिओ (किन्नौर) : जिला किन्नौर के रारंग गांव में दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई। मामला मूरंग थाना के अंतर्गत रारंग गांव का है यहां पर जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो गई और एक शिक्षक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर क्रास एफआईआर दर्ज किया है।
पुलिस थाना मूरंग से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की धर्मपत्नी चुन्नी देवी ने इन छह लोगों पर शिकायत दर्ज की है कि मेरा पति और मैं खेत में पानी लगाकर वापस घर की ओर आ रहे थे कि करीब 9:30 बजे प्रातः दावा ज्ञालछन, सेम कली, बेटे सुमन सिंह, प्रवीन बेटी पूनम और बहू सभी एक साथ इक्कठे होकर आए जिनके हाथो में लोहे की रॉड, डंडा पत्थर, दराट के साथ सबने इक्कठे होकर हमारे ऊपर हमला कर दिया। जिससे कुमानंद और डण्डुप ज्ञाछो को चोटें आई हैं। इसी बीच हमारे गांव के शिव सिंह जो साथ वाले खेत में बिजाई कर रहे थे, हमारे पास आए और इन लोगों की मारपीट से हमें छुड़ाया।
अधिक चोटें लगने के कारण हम परेशान हो गए, क्योंकि कृष्ण लाल जो खून से लथपथ और बेहोश हो गए थे। यह देखकर सभी आरोपी मौके से डंडे रॉड सहित अन्य हथियार लेकर मौके से फरार हो गए। घायलों को वहां से उठाकर इलाज के लिए क्षेत्रीय रिकांगपिओ लाया गया। इसके बाद रिकांगपिओ से शिक्षक कृष्ण लाल नेगी को शिमला आईजीएमसी में रेफर किया गया। जहां पर मृतक शिक्षक कृष्ण लाल नेगी आयु 51 निवासी रारंग ने बुधवार तीन बजे को दम तोड़ दिया। इस मारपीट मामले में मृतक कृष्ण लाल के दो भाई, कुमानंद और दंडुप दोरजे, भी घायल हो गए हैं। तीनों भाई रारंग गांव के निवासी हैं। कृष्ण लाल राजकीय प्राथमिक पाठशाला अकपा में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
वहीं, दूसरे गुट के लोगों की ओर से दावा ज्ञालछन रारंग के शिकायत पर मूरंग थाना में मामला दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि सुबह करीब 10:30 बजे अपने घर पर मौजूद था, वह खेतों में काम कर रहा था। तभी तीन भाई दंडुप ज्ञाछो ,मृतक कृष्ण लाल और कुमानंद ने उनका रास्ता रोका। दंडुप ज्ञाछो ने उस पर डंडे से हमला करने की कोशिश की। उसने उसे अपने हाथ से रोका जिससे उसे हल्की चोट आई। यह सब देखकर उसके दोनों बेटे प्रवीण और सुमन भी वहां पहुंच गए और उसे छुड़ाने की कोशिश की। तभी कृष्ण लाल ने अपने छोटे बेटे के सिर पर पत्थर से वार किया और कुमानंद ने प्रवीण के घुटने पर पत्थर मारा जिससे उसके बेटे के दाहिने घुटने में चोट लग गई। पुलिस ने धारा 126(2).115(2) और बीएनएस की 352 दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
उधर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर ने बताया कि इस मामले में दोनो ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस दवारा मामले की जाँच की जा रही है।