हिमाचल: प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 18 से 19 जून तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 20 से 24 जून तक राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। 20 जून को कई भागों में भारी बारिश का येलो है जबकि 21 से 23 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज जबकि कांगड़ा, मंडी व सोलन के लिए येलो अलर्ट है।