कार्यशाला के दौरान डीएसपी सड़क सुरक्षा दुष्यंत सरपाल ने ‘राह वीर योजना’ और हिट एंड रन मामलों पर विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, बिग एफएम से आरजे शालिनी शर्मा ने सड़क सुरक्षा से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और जनमानस को सड़क सुरक्षा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यशाला में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, डीएसपी ट्रैफिक संदीप तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।