शिमला: रोजगार मेले के अंतर्गत आज देशभर में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठानों में नव नियुक्ति कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए| शिमला में आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, बीएल वर्मा मौजूद रहे। शिमला से सांसद सुरेश कश्यप भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 93 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए जिसमें 25 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने व अन्य नव नियुक्त युवाओं को मुख्य पोस्टमास्टर जनरल द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएल वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 16 रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है | मुख्य अतिथि ने कहा आज देशभर में 40 स्थानों पर राष्ट्रीय मेला आयोजन किया गया है और 51 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार पत्र वितरित किए गए हैं | उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन रोजगार के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिब्धता को भी दर्शाता है | राज्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए सरकार मिशन मोड़ पर काम करती है | केंद्र सरकार निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर प्रदान करने का काम कर रही है | सरकार छोटे और बड़े सभी प्रकार के उद्योग स्थापित करने के लिए भी सुविधा प्रदान कर रही है | रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं |
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए रोजगार को केवल नीति नहीं एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। इससे युवाओं में नया भारोसा जागा है कि मेहनत का फल अवश्य मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार यह कार्यक्रम जारी है। लाखों की संख्या में निरंतर युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। कर्मयोगी पोर्टल का जिक्र करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इसके माध्यम से नवनियुक्त युवाओं को प्रशिक्षण देने का काम भी तेजी से हो रहा है। वर्तमान समय में भर्ती में पारदर्शिता, पदोन्नति में गति और विवादों का तुरंत समाधान यह तीनों केंद्र सरकार की उपलब्धियां रही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रोजगार सृजन की योजनाएं चलाई जा रही हैं उनमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से अबतक करोड़ों युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण प्रदान करने का काम हो चुका है। इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से भी करोड़ों युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है | 2014 से 350 के करीब स्टार्टअप होते थे आज यह संख्या 1 लाख 60 हजार से अधिक स्टार्टअप हो चुके हैं | एक स्टार्टअप से कई युवाओं को रोजगार देने का काम होता है। नवनियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आज आपको जो नियुक्ति पत्र मिल रहा है यह केवल रोजगार नहीं बल्कि देश सेवा का एक माध्यम भी है। आज सरकार का असली चेहरा उसके कर्मचारी ही हैं। कर्मचारियों का व्यवहार और काम पूरे देश के नागरिकों को संदेश देने का काम करते हैं।
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह ने कहा कि आज का यह दिन हम सबके लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में चल रहे “रोज़गार मेला” अभियान के अंतर्गत, आज हम यहाँ हिमाचल प्रदेश में विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के इस शुभ अवसर पर एकत्र हुए हैं। 17वां रोजगार मेला भारत वर्ष के 40 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है ,जिसमें से शिमला (हि०प्र०) एक स्थान चयनित है | भारत सरकार का यह अभियान सिर्फ़ नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम नहीं है,













