योजनाओं पर जल्द होगा कार्य शुरू
बिलासपुर: जिला बिलासपुर में पर्यटन को नई दिशा देने और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में प्रशासन ने महत्वपूर्ण पहल शुरू कर दी है। इसी क्रम में उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में एडीसी ओमकांत ठाकुर, सहायक आयुक्त नरेंद्र अहलूवालिया सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने आज मंडी भराड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया और यहाँ प्रस्तावित पर्यटन विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार की।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि मंडी भराड़ी क्षेत्र को एक आधुनिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। पर्यटकों के ठहराव और सुविधा के लिए आधुनिक वे-साइड एमेनिटीज का निर्माण किया जाएगा। इस क्षेत्र में नया बस स्टैंड स्थापित किया जाएगा, जिसके साथ विशाल टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स भी विकसित किया जाएगा। इस कॉम्प्लेक्स में आधुनिक रेस्टोरेंट्स और पर्यटकों के लिए सभी जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
गोविंद सागर झील के किनारे आकर्षक घाट, सेल्फी प्वाइंट्स और मनोरंजन से जुड़े स्थल भी विकसित किए जाएंगे। मंडी भराड़ी जंक्शन में आवाजाही सुगम बनाने के लिए फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही यहाँ ग्लास ब्रिज और रोपवे प्रोजेक्ट भी स्थापित किए जाएंगे, जो बिलासपुर के पर्यटन को विशेष पहचान देंगे और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इस पर्यटन कॉम्प्लेक्स में स्थानीय स्व-सहायता समूहों से जुड़े लोगों के लिए दुकानें विकसित की जाएंगी, ताकि उन्हें प्रत्यक्ष रूप से आय और रोजगार के अवसर मिल सकें। यह पहल न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगी बल्कि महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक होगी।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि इन परियोजनाओं का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। इन योजनाओं से न केवल मंडी भराड़ी बल्कि पूरे बिलासपुर जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही युवाओं और स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर सुनिश्चित होंगे।
ओहर में बनेगा हेलीपोर्ट, डीसी ने किया निरीक्षण
उपायुक्त ने ओहर क्षेत्र का दौरा भी किया, जहाँ एक बड़ा पर्यटन कॉम्प्लेक्स निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले में हेलीपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें एक से अधिक हेलीकॉप्टर उतर सकेंगे। इसी कड़ी में ओहर में हेलीपोर्ट निर्माण का प्रावधान किया गया है।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से पर्यटकों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित होगी और बिलासपुर जिले को आधुनिक परिवहन सुविधा से जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि हेलीपोर्ट निर्माण कार्य को शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।