सोलन: मेयर ने पेश किया 208 करोड़ का बजट

सोलन: नगर निगम सोलन का वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 208 करोड़ रुपये का बजट गुरुवार को पेश किया गया। बजट में 7,93.43 लाख रुपये का घाटा दर्शाया गया है। महापौर बनने के बाद ऊषा शर्मा का यह पहला बजट था।  बजट में शहर को सुंदर और स्वच्छ, हरित बनाने समेत पेयजल, बिजली, खेल सुविधा, सड़क व अन्य पर अधिक ध्यान दिया गया है। इसके अलावा भी विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये के बजट का प्रावधान है।

बजट में खास बात यह है कि अब शहर में पुरानी पाइप लाइन की स्कीम को बदला जाएगा। सोलन शहर में वार्ड सीमाओं के मार्गदर्शन के लिए पार्षदों की मांग के आधार पर बोर्डों के निर्माण कार्य करवाया जाएगा। प्रति वार्ड 5 लाख के व्यय का प्रावधान किया गया है। सोलन शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी, इसको लेकर बैठक भी की गई है। शहर में अचल संपत्ति के पंजीकरण पर स्टैंप ड्यूटी लगाने की व्यवस्था को फिर से शुरू करने के लिए शराब बिक्री पर सेस बढ़ाकर पांच रुपए प्रति बोतल की दर से लगाने के लिए बात रखी गई है। सोलन शहर में शिशु सदन बनाने को लेकर विचार किया गया है। ताकि जो महिलाएं काम के लिए घर से बाहर जाती हैं, उनके बच्चे यहां पर रह सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed