शिमला: संजौली मस्जिद के खिलाफ हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

शिमला: शिमला के संजौली में मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों  के प्रतिनिधियों ने  आज संजौली मस्जिद के बाहर विरोध जताया और प्रदेश सरकार, वक्फ बोर्ड के साथ सनातन विरोधियों का अर्ध पिंडदान किया।

दरअसल एक साल पहले आज के ही दिन संजौली में बनी अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों और भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस विरोध प्रदर्शन पर सरकार के निर्देश पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया था। आज हिंदू संगठनों ने उसी के विरोध में संजौली मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार का अर्ध पिंडदान कर आज के दिन को सनातन शौर्य स्मृति एवं प्रतिकार दिवस के रूप में याद किया।

पांच मंजिला संजौली मस्जिद को नगर निगम आयुक्त कोर्ट अवैध ठहरा चुका है, इसकी तीन मंजिलों को तोड़ा जा चुका है, जबकि नीचे दो मंजिल का मामला वक्फ बोर्ड जिला न्यायालय में ले गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed