बिलासपुर: कांग्रेस के पूर्व एमएलए बंबर ठाकुर बोले- मेरी हत्या हुई तो नड्डा, जमवाल और डीजीपी होंगे जिम्मेदार
बिलासपुर: कांग्रेस के पूर्व एमएलए बंबर ठाकुर बोले- मेरी हत्या हुई तो नड्डा, जमवाल और डीजीपी होंगे जिम्मेदार
बिलासपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने ने शनिवार को शहर में समर्थकों के साथ भाजपा के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। बिलासपुर गोलीकांड मामले में बीते दिन एसपी विवेक चहल ने बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर को हमले का मास्टरमाइंड बताया था। जिसके बाद आज पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पुलिस महानिदेशक डीजीपी अतुल वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बंबर ठाकुर ने कहा कि आज डीजीपी अतुल वर्मा मेरे से 20 साल पुरानी रंजिश निकाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसी खुन्नस के कारण डीजीपी गोलीकांड में उनके बेटे और परिवार का नाम ले रहे हैं। क्योंकि यह वहीं डीजीपी हैं, जिन्होंने 20 वर्ष पहले उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए थे और बाद में मुझसे माफी भी मांगी थी। आज उसी सब का बदला डीजीपी अपने पुलिस बल-थल के साथ मेरे से ले रहे हैं।
बंबर ने कहा कि यदि उनकी हत्या होती है तो जेपी नड्डा, त्रिलोक जमवाल और डीजीपी अतुल वर्मा जिम्मेदार होंगे। यह उनकी अंतिम रैली भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने बिलासपुर में गुंडों और नशा तस्करों के समर्थन में रैली की। उन्हीं गुंडों से पांच माह पहले उन हमला कराया था। पंजाब से दो शूटर लाए गए थे, लेकिन पुलिस आज तक उन्हें पकड़ नहीं पाई है। इन गुंडों को भाजपा विधायक त्रिलोक जमवाल ने छुपाया है।