निदेशक अक्षय सूद ने विदाई समारोह में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
सुंदरनगर: आई.टी.आई सुंदरनगर में “स्टिचिंग द फ़्यूचर ऑफ फ़ैशन” थीम पर आधारित फैशन शो एवं विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें निदेशक, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, हिमाचल प्रदेश, अक्षय सूद (हि०प्र०से०) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी भी विशेष रूप से उपस्थित रही।
मुख्यातिथि ने अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्राओं की प्रतिभा, उनकी रचनात्मकता और तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता की सराहना करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना और उनके उत्साह की प्रशंसा की। मुख्यातिथि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के प्रधानाचार्य ई. विजय कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत संबोधन किया तथा संस्थान की प्रगति, प्रशिक्षणार्थियों की उपलब्धियों और फैशन टेक्नोलॉजी में नवाचार की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं का निष्पक्ष मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्य ललिता वांगिया एवं दिनेश गुप्ता द्वारा किया गया। विजेता रोहित को मिस्टर फेयरवेल, प्रियंका को मिस फेयरवेल, रवि को मिस्टर पर्सनेलिटी और रितिका को मिस पर्सनेलिटी के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण बने फैशन शो में सिलाई प्रौद्योगिकी ट्रेड की छात्राओं ने अपने हाथों से तैयार किए गए परिधानों – कुर्ते, गाउन आदि का आत्मविश्वास से मंच पर प्रदर्शन किया। इसमें बेस्ट इन ड्रेस डिजाइन श्रेणी में काजल ने प्रथम, आरती ने द्वितीय और साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
साथ ही एक विशेष प्रस्तुति में संस्थान के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ सदस्यों के बच्चों ने भी रंग-बिरंगे परिधानों के साथ फैशन शो में भाग लिया। इन नन्हे प्रतिभागियों को भी मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।