धार्मिक स्थलों के भ्रमण हेतु आरंभ की गई देवभूमि दर्शन के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2019

अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला 4 से 11 नवम्बर तक, अश्व मेले का होगा आयोजन

  • लवी मेले के अवसर पर अश्व मेले का होगा आयोजन

शिमला: पशुपालन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले के अवसर पर 4 नवम्बर से 11 नवम्बर, 2016 तक अश्व मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में स्पीति, किन्नौर, कुल्लू तथा शिमला जिले के अश्व पालक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि चामूर्थी घोड़े इस मेले का मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। इस अवसर पर अश्वों की विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी तथा अश्व पालकों को नकद पारितोषिक दिए जाएंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि अश्व पंजीकरण कार्य 4 नवम्बर प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक चूहाबाग, बरो व खोपड़ी ढांक और रामपुर कॉलेज मैदान में किया जाएगा। अश्व मेले के दौरान प्रतिभागी अश्वों के लिए घास, दाने का प्रबन्ध भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अश्व पालकों के लिए 5 नवम्बर को गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें अश्व संरक्षण के बारे में अवगत करवाया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *