राष्ट्रपति ने किए हिमाचल के चार शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान

शिमला : हिमाचल प्रदेश के चार शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किए। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इन सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा है कि इससे प्रदेश के अन्य शिक्षकों को भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार के अथक प्रयासों का ही प्रतिफल है कि प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों में भी बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो पा रही है और शिक्षक बड़ी लगन और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

वर्ष 2015 के लिए पुरस्कृत किये गऐ इन शिक्षकों में प्रधानाचार्य भूपिन्दर गुप्ता राजकीय उच्चतर माध्यमिक पाठशाला भूमती जिला सोलन, प्रधानाचार्य कृष्ण चन्द राजकीय उच्चतर माध्यमिक पाठशाला पौराकोठी जिला मण्डी, मुख्य अध्यापक श्याम लाल राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला सगीरथिन जिला बिलासपुर तथा नरेश कुमार शास्त्री, शास्त्री (ओ.टी.) राजकीय उच्चतर माध्यमिक पाठशाला शोरशन जिला मण्डी से हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *