वैक्सीन को लेकर भी कांग्रेस पार्टी के नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे : रणधीर शर्मा

कांग्रेस नेताओं ने अपनी संकीर्ण मानसिकता और निम्न स्तरीय राजनीति का परिचय दिया – रणधीर शर्मा

शिमला: भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि दुख का विषय है कि इतनी सारी सौगात मिलने के बावजूद भी हिमाचल के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रीगण इन घोषणाओं पर भी किंतु परंतु कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता खुले रूप से पीएम का धन्यवाद करने से संकोच कर रहे हैं, जो कि कांग्रेस नेताओं की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेसी नेताओं की इस निम्न स्तरीय राजनीति की कड़ी निंदा करती है। आवश्यकता थी कि जिस तरह से प्रधानमंत्री जी ने हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हुए खुले दिल से आर्थिक सहायता की है और आगे भविष्य में भी देने की घोषणा की है। तो कांग्रेस सरकार उसका खुले रूप से प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करती आभार प्रकट करती और अन्य विभागों से भी योजनाओं के अंतर्गत पैसा लेती। परंतु यह सब ना करके कांग्रेस नेताओं ने अपनी संकीर्ण मानसिकता और निम्न स्तरीय राजनीति का परिचय दिया है, उसकी भारतीय जनता पार्टी कड़ी निंदा करती है।

उन्होंने कहा कि 9 सितंबर को भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश का दौरा ऐतिहासिक रहा है। उस दिन जहां उन्होंने हवाई सर्वे करके हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। वहीं बाढ़ प्रभावितों से मिलकर उनके साथ दुख दर्द भी सांझा किए और इसके साथ-साथ हिमाचल सरकार द्वारा नुकसान की दृष्टि से जो प्रेजेंटेशन दिखाई गई उसको देखने के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ की विशेष आर्थिक सहायता देने की घोषणा की जिसके लिए हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करती है, आभार प्रकट करती है। 

उन्होंने कहा कि यही नहीं इसके साथ-साथ बाढ़ में जो मृतक हुए हैं उनके परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता भी केंद्र सरकार देगी। ऐसी घोषणा भी प्रधानमंत्री जी ने की है और इसके साथ-साथ जो मकान चले गए उनकी जिओ टेकिंग करके प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनको भी पैसे दिए जाएंगे। क्षतिग्रस्त स्कूलों की भी जिओ टेकिंग करके उन भवनों के निर्माण के लिए भी केंद्र सरकार सहायता देगी। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री ने एसडीआरएफ का पैसा और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त जल्दी से हिमाचल के किसानों को और बाढ़ प्रभावितों को देने की घोषणा की है जिसका भाजपा स्वागत करती है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed