


हिमाचल: प्रदेश के कई हिस्सों में प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार गुरुवार को मानसून पहुंच गया है। बाकि भागों में 2-3 दिनों के भीतर प्रवेश करने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में आज से लगातार पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 3 जुलाई तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है। 28 जून से बारिश रफ्तार पकड़ेगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 27 जून व 1 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है।