सोलन: फोरलेन शमलेच टनल की दीवार से टकराई बाइक, 19 साल के युवक की मौत
सोलन: फोरलेन शमलेच टनल की दीवार से टकराई बाइक, 19 साल के युवक की मौत
सोलन: सोलन में शमलेच टनल में बाइक सवार 19 साल के एक युवक की मौत हो गई। युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर टनल की दीवार से जा टकराई। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइक सवार की पहचान राहुल निवासी गांव बठोल कसौली, जिला सोलन उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतक बाइक सवार बाइक पर सोलन से अपने घर बठोल धर्मपुर जा रहा था। सोलन शहर में शमलेच टनल के पास अपने साथ चल रहे एक अन्य बाइक को तेज रफतार से ओवरटेक किया। इसके बाद टनल के अन्दर बाइक की स्पीड बढ़ा दी इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और टनल की दीवार के साथ जोर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।