कुल्लू: उपायुक्त ने भुंतर–मणिकर्ण सड़क मार्ग का किया निरीक्षण

कुल्लू: उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने गुरुवार को भुंतर–मणिकर्ण सड़क मार्ग का स्थल निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम कुल्लू नितीश ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता बीएस नेगी, बीडीओ गौरव धीमान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सरसाड़ी, नागाधार जरी, चौकी और छन्नीखोड क्षेत्र में सक्रिय भूस्खलन स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन संवेदनशील बिंदुओं पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन व पर्यटक सुरक्षित रहें।

उन्होंने कहा कि पार्वती घाटी क्षेत्र से सेब, अनार एवं सब्जियों से लदी गाड़ियों की आवाजाही को प्राथमिकता दी जा रही है और इसके लिए पर्याप्त संख्या में लोक निर्माण विभाग की मशीनरी और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि पार्वती वैली से अब तक सेब और अनार की 50 के करीब छोटी-बड़ी गाड़ियां निकल चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग खुलने से बंजार खण्ड की गुसैनी और आस पास की क्षेत्र से सेब की ढुलाई प्रारम्भ हो गई है।

उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में बारिश से प्रभावित सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सभी स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी और मानव संसाधन लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बागवानों के हित को ध्यान में रखते हुए सेब की ढुलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और लगातार निगरानी के बीच बहाली का कार्य जारी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed