मण्डी: : जोगिंदर नगर उपमंडल की टिक्करी मुशेहरा पंचायत के अंतर्गत आने वाले भूस्खलन संभावित क्षेत्रों — बुल्ला महरोला और निक्का ठाना गांव से भारी बारिश के कारण उत्पन्न खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाए हैं। एसडीएम मनीष चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों गांवों के कुल 11 परिवारों के 34 लोगों को चौंतड़ा ब्लॉक स्थित सामुदायिक भवन में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया गया है।
प्रभावित लोगों के लिए सामुदायिक भवन में ठहरने, भोजन और चिकित्सा सुविधा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके अतिरिक्त, इन गांवों के पाँच लोग जो स्वेच्छा से अपने मवेशियों (बकरियों और गायों) सहित उपरला महरोला में सुरक्षित स्थान पर गए हैं, उन्हें प्रशासन द्वारा 10 तिरपाल प्रदान किए गए हैं ताकि वे सुरक्षित व व्यवस्थित रूप से अस्थाई रूप से रह सकें। साथ ही सभी प्रभावित परिवारों को प्रशासन की तरफ से राशन किट भी बनती गई। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से इन लोगों की सुविधा के लिए पटवारी भी तैनात किए हुए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों में 1 गर्भवती महिला व 10 बच्चे शामिल हैं जिनकी सुविधा के लिए सीडीपीओ चौंतड़ा को भी निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत संपर्क करें। साथ ही लोगों से आह्वान किया कि बारिश में नदी नालों से दूर रहें व अनावश्यक यात्रा न करें।