चौपाल: वाहनों के लिए 82 सड़कें बहाल

मण्डी: गोहर में प्रभावितों को अब तक 7 लाख रुपए की राहत राशि वितरित

16 पेयजल योजनाएं और 03 मुख्य सड़क मार्ग यातायात के लिए बहाल, 74 ट्रांसफार्मर रिस्टोर

गोहर: हाल ही में आई बाढ़ की आपदा से उपमंडल गोहर के प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी है।

कार्यवाहक एसडीएम गोहर स्मृतिका नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रभावितों को अब तक 7 लाख रुपए की राहत राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से लगभग 350 तिरपाल, 45 कम्बल और 75 राशन किट बांटी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से उपमंडल गोहर के लगभग 36 परिवार प्रभावित हुए हैं।

बिजली, पानी, सड़क मार्गों को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

उपमंडल में आपदा से क्षेत्र में बाधित हुई विद्युत व्यवस्था को अधिकतर क्षेत्रों में बहाल कर लिया गया है। आपदा के कारण क्षेत्र में लगभग 144 ट्रांसफार्मर बंद हुए थे, जिनमें से 74 को पुनः ठीक कर विद्युत व्यवस्था को बहाल कर लिया गया है। आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई लाइनों में से लगभग 7 किलोमीटर लंबी लाइनों को रिस्टोर कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हुई पेयजल आपूर्ति को बहाल करने के लिए जल शक्ति विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। क्षेत्र में 40 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त तथा 16 पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया गया है।

इस प्राकृतिक आपदा में लोक निर्माण विभाग की अवरुद्ध सड़कों में से 3 मुख्य सड़कों को आवाजाही के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है तथा 5 अन्य सड़क मार्गों को बहाल करने के लिए मशीनरी दिन रात कार्य कर रही है। इन सड़क मार्गों को बहाल करने के लिए 8 जेसीबी मशीनें और 4 टिप्पर लगाए गए हैं। शेष सड़क मार्गों को शीघ्र ही बहाल कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विभाग प्रयासरत है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed