शिमला: पिछले वर्षों की भांति भारतीय स्टेट बैंक की कोटखाई शाखा इस वर्ष भी 30 अगस्त को कोटखाई में एप्पल शो का आयोजन करने जा रही है। इस प्रदर्शनी के दौरान सेब की आधुनिक एवं उन्नत किस्मों का प्रदर्शन किया जाएगा और बेहतर गुणवत्ता के आधार पर बागवानों को सम्मानित किया जाएगा।
बैंक के शाखा प्रबन्धक तुलसी राम ने जानकारी दी है कि सेब प्रदर्शनी में क्षेत्र के लगभग 300 सेब उत्पादक हिस्सा लेंगे और सेब की विभिन्न किस्मों को प्रदर्शित करेंगे।
उन्होंने कहा कि बागवानी विश्वविद्यालय नौणी के विज्ञानी फलों की जांच एवं चयन करेंगे, जिसके आधार पर बागवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा किसानों व बागवानों को आधुनिक कृषि एवं बागवानी के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की जाएगी। भारतीय स्टेट बैंक के चंडीगढ़ व शिमला कार्यालयों के उच्च अधिकारी इस अवसर पर किसानों व बागवानों को ऋणों के बारे में जानकारी देंगे। तुलसी राम ने कहा कि बैंक की ओर से हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले एप्पल शो का मुख्य उद्देश्य बागवानों को अधिक उत्पादन व गुणवत्ता में वृद्धि लाने के लिए प्रोत्साहित करना है।