शिमला : रामपुर के साथ लगते कुल्लू क्षेत्र के जगतखाना में फटा बादल; गाड़ियां बही

शिमला: शिमला जिले के रामपुर शहर से सटे कुल्लू जिले की जगातखाना पंचायत में नाले में बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई । शाम करीब 6 बजे के करीब बदल फटने की घटना से सतलुज नदी के किनारे खड़ी दो गाड़ियां तेज पानी के बहाव के कारण नदी के के पास फंस गई।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि बादल फटने की घटना कुल्लू जिला के अधीन हुई है। रामपुर के भारी बारिश के कारण तीन जगह सड़कें अवरुद्ध हुई थी । तीनों सड़कों को बहाल कर दिया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed