हिमाचल: प्रदेश में 779 लेक्चरर-हेडमास्टर बने प्रिंसिपल
हिमाचल: प्रदेश में 779 लेक्चरर-हेडमास्टर बने प्रिंसिपल
हिमाचल: प्रदेश में कार्यरत 779 हेड मास्टर और लेक्चरर को पदोन्नत कर प्रिंसिपल बनाया गया है, जिसमें 512 स्कूल कैडर के हेडमास्टर सहित 267 स्कूल कैडर के लेक्चरर को प्रिंसिपल बनाया गया है। सभी पदोन्नत प्रिंसिपलों को उपनिदेशक कार्यालय में ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं। चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए इन्हें अभी नए स्कूलों में स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है। सभी पदोन्नत प्रिंसिपलों के तबादला आदेश मार्च में होना संभावित है। विभाग ने 267 स्कूल प्रवक्ताओं और 512 हेडमास्टरों को प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति दी है।