ऑनलाइन

प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

सोलन: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए 6वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। यह जानकारी पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के प्राचार्य कृष्ण कुमार यादव ने दी।

कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि चयन परीक्षा के लिए इस शिक्षा सत्र के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं, 8वीं और 10वीं में पढ़ रहे इच्छुक व पात्र विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की जन्म तिथि प्रथम मई, 2014 से 31 जुलाई, 2016 के मध्य, कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की जन्म तिथि प्रथम मई, 2011 से 31 जुलाई, 2013 के मध्य तथा कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की जन्म तिथि प्रथम जून, 2009 से 31 जुलाई, 2011 के मध्य होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि 6वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 13 अगस्त, 2025 तथा चयन परीक्षा की सम्भावित तिथि 11 अप्रैल, 2026 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा ऑनलाइन आवेदन http://cbseitms.reil.gov.in/nvs/ लिंक पर किया जा सकता है।

इसी प्रकार 9वीं तथा 11वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 23 सितम्बर, 2025 है और चयन परीक्षा की सम्भावति तिथि 07 फरवरी, 2026 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा 9वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक http://cbseitms.nic.in/2025/nvsIX_9 पर तथा 11वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक http://cbseitms.nic.in/2025/nvsXI_11 पर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार उक्त वेबसाइट लिंक पर आवेदन कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed