हमीरपुर: क्षतिग्रस्त पोलों की मरम्मत के चलते 4 मई को रहेगी बिजली बंद

हमीरपुर: सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल नं. हि.प्र. राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड हमीरपुर ई. सौरभ राय ने सूचित किया है कि क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों की मरम्मत हेतु 250 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर (हाउसिंग बोर्ड) तथा 400 केवीए विद्युत टंासफार्मर (नादौन चौक) से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति 4 मई, 2025 (रविवार) को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी।

विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के दौरान आईटीआई, एचआरटीसी वर्कशॉप, मदन स्वीट शॉप के निकटवर्ती क्षेत्र में, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, एनआईटी क्वार्टर्स, जिला कल्याण कार्यालय सहित आस-पास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।

सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे सहयोग करें, ताकि मरम्मत कार्य को सुरक्षित एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जा सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed