बारात से वापस लौट रही कार खाई में गिरी, दूल्हे के भाई-भाभी और भतीजी सहित पांच की मौत

मण्डी: मण्डी जिला में एक दर्दनाक हादसा  हुआ है। जिला के पंडोह डैम में एक ऑटो कार ( HP-31C-1189) गिर गई।  हादसे में पति- पत्नी  सहित आठ माह की  बच्ची सहित पांच लोगों की जान चली गई।  कार में चार लोग सवार थे और  सभी लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। शवों को डैम से निकाल लिया है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान दुनीचंद (35) पुत्र रमेश चंद निवासी गांव तरौर व तहसील चच्योट, कांता देवी (30) पत्नी दुनीचंदव उनकी आठ माह की बच्ची ,दाहलू राम पुत्र थलिया राम निवासी गांव नौण, चच्योट व मीना कुमारी निवासी लाहौल के रूप की गई है।

दुनीचंद के छोटे भाई की शादी थी। दुनीचंद बारात से परिवार व रिश्तेदारों के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान बाखली सड़क पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। कल मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed