30 – 31 मार्च को किया जाएगा नलवाड़ मेला करसोग के लिए प्लॉट आवंटन

मण्डी: मेला अधिकारी-कम-तहसीलदार करसोग डॉ वरुण गुलाटी ने बताया कि जिला स्तरीय नलवाड़ मेला करसोग 2025 जोकि 05 से 11 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। जिसमें प्लॉटों का आबटंन मौका पर मेला मैदान में दिनांक 30 व 31 मार्च को प्रातः 11 बजे से किया जाना है।

उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति प्लॉट लेना चाहता है वो उक्त दिनांक को मौका पर मेला मैदान में प्लॉट ले सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed