सुंदरनगर: राज्य स्तरीय नलवाड़ किसान मेले के दौरान पशु प्रदर्शनी आयोजित

सुंदरनगर: राज्य स्तरीय नलवाड़ किसान मेला सुंदरनगर के दौरान नागौण खड्ड मैदान में पशुपालन विभाग के द्वारा पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें उप निदेशक पशु स्वास्थ्य और प्रजनन विभाग मंडी, डॉ मुकेश महाजन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सुंदरनगर डा० घनश्याम भूपल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पशु प्रदर्शनी में लगभग 100 विभिन्न जानवर जैसे गाय, बैल, भैंस, बकरे, भेड़ इत्यादि लाए गए थे जिनकी 31 श्रेणियों में प्रतियोगिता भी करवाई गई।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ तमन्ना गुप्ता वैटनरी ऑफिसर पोल्ट्री फार्म सुंदर नगर, डॉ राधिका वैद्य, वैटनरी ऑफिसर जोनल वैटनरी हॉस्पिटल मंडी, डॉ अनुपमा ठाकुर वैटनरी ऑफिसर वैटनरी पोलीक्लीनिक भंगरोटू ने बहुत बारिकियों के साथ जानवरों का चेकअप करने के उपरांत 31 श्रेणियों में से विजेता जानवरों का चयन किया।

प्रतियोगिता में बिलासपुर के गुलाम अली की हॉस्टियन फ्रीजन गाय, सोलन के ललित कुमार का भैंसा, हवानी के अर्जुन धीमान की जर्सी गाय और रोपड़ी के हितेश की पहाड़ी गाय बेस्ट ऑफ़ द शो रही। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों के विजेता जानवरों को पुरस्कार वितरित किए। पशु प्रदर्शनी को देखकर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सुंदरनगर डा० घनश्याम भूपल सहित समस्त जनता ने प्रशंसा की और पशुपालन विभाग के प्रतिनिधियों ने इस तरह के कार्यक्रम से पशुपालन को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed